IND vs ENG: धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेल इतिहास रचेंगे R Ashwin, इन रिकॉर्ड्स पर भी है गेंदबाज की नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेल इतिहास रचेंगे R Ashwin, इन रिकॉर्ड्स पर भी है गेंदबाज की नजर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच रविचंद्रन अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच है।

R Ashwin. (Image Source: X)
R Ashwin. (Image Source: X)

IND vs ENG, 5th Test, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर 3-1 से बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए खास रहने वाला है। अश्विन इंटरनेशनल करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।

अश्विन 100वां टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी है, और चौथे भारतीय गेंदबाज है। अश्विन 100वां टेस्ट खेलकर इतिहास रचने के लिए तैयार है, साथ ही वह दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को भी इस खास रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं।

यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया था। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां पांच विकेट हॉल पूरा किया और अनिल कुबंले की बराबरी भी कर ली थी। पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन के पास अनिल कुंबले से आगे निकलने का पूरा मौका है। यह उपलब्धि हासिल करने पर अश्विन सर रिचर्ड हेडली के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।

अनिल कुंबले (350 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन 59 मैचों में 354 विकेट ले चुके हैं। अश्विन साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज भी बन गए हैं। अश्विन यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी है, उन्होंने यह उपलब्धि 98 मैचों में हासिल की है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन (R Ashwin) अब तक 4 मैचों में 30.41 के औसत और 3.95 की इकॉनमी से 17 विकेट ले चुके हैं। पांचवें टेस्ट मैच में भी अश्विन मैच विनिंग प्रदर्शन कर टीम को मैच जीताने में बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे।

close whatsapp