IND vs ENG: लखनऊ में स्पिनरों का भी बज रहा डंका, जडेजा ने क्रिस वोक्स तो कुलदीप ने लिविंगस्टोन का किया शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: लखनऊ में स्पिनरों का भी बज रहा डंका, जडेजा ने क्रिस वोक्स तो कुलदीप ने लिविंगस्टोन का किया शिकार

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए हैं।

Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)
Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और भारत के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में डेविड मलान को (16 रन) और जो रूट को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था।

जिसके बाद मोहम्मद शमी ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए बेन स्टोक्स को डक और जॉनी बेयरस्टो को (14 रन) पर पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लखनऊ के मैदान में अपना जलवा बिखेर रहे है। इंग्लैंड की टीम ने 98 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं।

IND vs ENG: कुलदीप ने लिविंगस्टोन का किया शिकार

IND vs ENG: कुलदीप यादव ने 16वें ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को अपना शिकार बनाया था। भारत के खिलाफ अहम मैच में जोस बटलर 23 गेंदों में 15 रन बना पाए। जिसके बाद फिर मोहम्मद शमी फिर एक्शन में नजर आए और लियम लिविंगस्टोन और मोईन अली की साझेदारी तोड़ते हुए मोईन अली को (27 रन) पर पवेलियन भेजा।

सारे गेंदबाज जब एक्शन में थे ऐसे में रवींद्र जडेजा कैसे पीछे रह सकते थे। जडेजा ने 29वें ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार कर इंग्लैंड को 7वां झटका दिया। क्रिस वोक्स 20 गेंदों में 10 रन की पारी खेल पाए। फिर कुलदीप यादव ने अगले ही ओवर में लियम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ने का काम किया। लियम लिविंगस्टोन 46 गेंदों में 27 रन की पारी खेल पाए।

 

close whatsapp