भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs ENG: राजकोट में Ravindra Jadeja ने पूरे किए 500 फर्स्ट क्लास विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए
अद्यतन - Feb 17, 2024 4:51 pm

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पहला विकेट लेते ही प्रथम श्रेणी में 500 विकेट हासिल करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इसके साथ जडेजा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया।
उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह अब अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) जैसे दिग्गजों की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2006 में प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की और अब तक 125 मैचों की 224 पारियों में 501 विकेट ले चुके हैं।
गेंद के अलावा बल्ले से दिखाया कमाल
आपको बता दें कि जडेजा ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने भारत को पहली पारी में 445 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुरुआती झटकों के बाद जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 204 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला था।
इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 125 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही जडेजा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें भारतीय बन गए।
फिलहाल भारतीय टीम मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रनों पर समेटने के बाद मेजबान टीम को 126 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार 153 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 41 रन और ओली पोप ने 39 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।