IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का बदला पूरा, बेन स्टोक्स को रन आउट करने के बाद किया 'उंगली सेलिब्रेशन' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का बदला पूरा, बेन स्टोक्स को रन आउट करने के बाद किया ‘उंगली सेलिब्रेशन’

कई मौकों पर इंग्लिश टीम को संकट से उबारने वाले बेन स्टोक्स इस बार ऐसा करने में नाकाम रहे।

Ben Stokes and Shreyas Iyer
Ben Stokes and Shreyas Iyer

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और मेहमान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कई मौकों पर इंग्लिश टीम को संकट से उबारने वाले बेन स्टोक्स इस बार ऐसा करने में नाकाम रहे।

श्रेयस अय्यर के जबरदस्त थ्रो के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। सोमवार को खेल के चौथे दिन श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के कप्तान को सनसनीखेज तरीके से रन आउट किया। इसके बाद उन्होंने स्टोक्स के ‘उंगली सेलिब्रेशन’ की नकल की। जैसे ही बेन स्टोक्स को आउट करार दिया गया, अय्यर की नजर कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने अपनी तर्जनी उंगली को दिखाते हुए इशारा किया।

दरअसल, बेन स्टोक्स और फोक्स के बीच एक अच्छी साझेदारी होती दिख रही थी, लेकिन 53वें ओवर में फोक्स ने सिंगल लेने का प्रयास किया और श्रेयस अय्यर ने तेजी दिखाई। उन्होंने शॉर्ट मिड-विकेट पर फील्डिंग करते समय गेंद को उठाया और सीधे स्टंप्स पर थ्रो किया।

इसके बाद थर्ड अंपायर के द्वारा स्टोक्स को आउट देते ही भारत को बड़ा विकेट मिल गया। इस तरह इंग्लैंड के कप्तान और बेन फॉक्स के बीच 26 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई। स्टोक्स सिर्फ 11 रन ही बना सके। इस विकेट के मिलते ही भारतीय टीम के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

यहां देखें वीडियो-

 

मुकाबले की बात करें तो 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को चौथी पारी में अपने बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन जैक क्रॉली को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हुआ। परिणामस्वरूप मेहमान टीम लंच के बाद 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसे 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  इंग्लैंड को हराते हुए भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

close whatsapp