IND vs ENG: DRS की मांग पर आपस में भिड़े रोहित शर्मा और कुलदीप यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: DRS की मांग पर आपस में भिड़े रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी भी 332 रनों की ओर जरूरत है।

IND vs ENG (Pic Source-Twitter)
IND vs ENG (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत विशाखापट्टनम में हो चुकी है। अभी तक मेजबान भारत ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। दोनों टीमों के बीच खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी भी 332 रनों की ओर जरूरत है।

हालांकि खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शानदार स्पिनर कुलदीप यादव के बीच DRS को लेकर मजेदार बहस देखने को मिली। दरअसल कुलदीप यादव रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए कह रहे थे। इन दोनों के बीच की यह मजेदार बहस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट हो गया। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। जसप्रीत बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके।

जवाब में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। भारत की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी 29 रनों का योगदान दिया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 14 ओवर में 67 रन बना दिए हैं और सिर्फ एक विकेट खोया है। उन्हें अभी भी 332 रनों की और जरूरत है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक Zak Crawley ने 50 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29* रन बना लिए है जबकि रेहान अहमद ने 8 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9* रन बना दिए हैं। बेन डकेट ने 27 गेंद में छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए। भारत की ओर से दूसरी पारी में अभी तक एकमात्र विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटका है। खेल का चौथा दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए