IND vs ENG: बीच मैदान में जडेजा ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम से कप्तान रोहित ने दी भर-भर के गालियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: बीच मैदान में जडेजा ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम से कप्तान रोहित ने दी भर-भर के गालियां

जडेजा की गलती की वजह से 62 रन बनाकर सरफराज रनआउट हो गए हैं।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच, आज 15 फरवरी गुरूवार से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की खराब शुरूआत के बाद रोहित और जडेजा की पारी के दम पर, टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है।

हालांकि, मैच में भारतीय पारी के 83वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पारा हाई हो गया, और उन्होंने ड्रेसिंग रूप में अपनी टोपी को जोर से जमीन पर मारा। बता दें कि इस घटना की वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

हुआ यूं कि जेम्स एंडरसन द्वारा फेंके इस ओवर में जडेजा 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और पांचवीं गेंद पर मिड ऑफ की ओर शाॅट खेलकर वह सिंगल के लिए नाॅन स्ट्राइक पर खड़े सरफराज खान को काॅल करते हैं, लेकिन काॅल करने के बाद जडेजा वापिस क्रीज में आ जाते हैं, पर दूसरी ओर पर खड़े सरफराज रनआउट हो जाते हैं, जो अपने डेब्यू मैच में 66 गेंदों में 62 रन बनाकर शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।

देखें रोहित शर्मा के इस रिएक्शन की वीडियो

पहले दिन के खेल के बाद भारत अच्छी स्थिति में

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने दिन की समाप्ति पर 86 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रविंद्र जडेजा 110* और कुलदीप यादव 1* रन बनाकर मौजूद हैं।

हालांकि, इससे पहले यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा की 131 रनों की कप्तानी के बूते भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। तो वहीं सरफाज खान (62) अगर रनआउट नहीं होते तो शायद वे भी शतकीय पारी खेल सकते थे।

close whatsapp