विराट कोहली जो रूट

World Cup 2023: विराट कोहली और जो रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, 48 साल के इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसा

इस मैच में विराट रूट और स्टोक्स बिना खाता खोले लौटे पवेलियन।

Virat Kohli, Joe Root and Ben stokes. (Photo Source: X(Twitter)
Virat Kohli, Joe Root and Ben stokes. (Photo Source: X(Twitter)

रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के 29वें मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। टूर्नामेंट में पहली बार भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वहां भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

इसी दौरान इस मैच में भारत के विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। दरअसल विराट कोहली, जो रूट और बेन स्टोक्स पहली बार वनडे वर्ल्ड कप मैच में शून्य पर आउट हो गए और वह भी एक ही मुकाबले में।

विराट कोहली और जो रूट ने अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

इसके साथ ही विराट कोहली और जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों के नंबर तीन के बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। आपको बता दें कि विराट भारत के लिए और जो रूट इंग्लैंड के लिए नियमित रूप से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं।

वर्ल्ड कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चला। आज जब वह बल्लेबाजी करने आए तो वह इंग्लैंड गेंदबाजी के सामने काफी असहज नजर आए। विराट कोहली ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया। हालांकि फिर भी वह खाता नहीं खोल पाए और डेविड विली की गेंद पर बिना रन बनाए आउट हुए।

वहीं जो रूट की बात करें तो उनके लिए बल्लेबाजी के लिहाज से ये मैच बुरे सपने की तरह रहा। जो रूट इस मैच में अपनी पारी के पहले ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। जो रूट इस वर्ल्ड कप में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं बेन स्टोक्स का भी हाल कुछ वैसा ही रहा। स्टोक्स भी शमी की गेंद के खिलाफ लगातार संघर्ष करते हुए दिखे और अंत में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा!

close whatsapp