जॉनी बेयरस्टो जडेजा

VIDEO: जडेजा की गेंद पर को पढ़ नहीं पाए बेयरस्टो, फिर आउट होने के बाद ताकते रह गए सबका मुंह

हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो।

Ravindra Jadeja & Jonny Bairstow (Pic Source-Twitter)
Ravindra Jadeja & Jonny Bairstow (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने खूब रन बटोरे थे लेकिन दूसरे पारी में वह कमाल नहीं दिखा सके।

जडेजा ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। जिस तरह से जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया उसे देखकर जॉनी बेयरस्टो खुद भी बहुत हैरान थे, वो खुद इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि कैसे गेंद स्टंप पर आकर लग गई है और इस वजह से वह आउट होने के कुछ देर बाद तक क्रीज पर ही खड़े होकर स्टंप को घूरते हुए नजर आए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के 28वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया। जडेजा ने अगली गेंद पर उन्हें चारे खाने चित किया। गेंद ऑफ स्टंप से टर्न होकर बाहर की तरफ गई, जिसे बेयरस्टो छू नहीं सके। अगली गेंद रवींद्र जडेजा ने स्टंप के लाइव में रखी और बेयरस्टो ने उसे छोड़ने का फैसला किया, और गेंद स्टंप में जाकर लगी। बेयरस्टो आउट होने के बाद भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें पवेलियन लौटना पड़ेगा।

कुछ इस तरह से रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो

वह कुछ देर तक क्रीज पर रुके और गेंद की लाइन को निहारते नजर आए। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंद में 10 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। पहले टेस्ट मैच की दोनों परियों में बेयरस्टो बल्ले से फ्लॉप साबित हुए।

मैच की बात करें तो  77 ओवर में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप तक ओली पोप 148 और रेहान 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अब भी भारत से 126 रन से आगे है। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत जल्द से जल्द इंग्लैंड को आउट करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड यहां से और भी बढ़त लेने की कोशिश करेगा।

close whatsapp