IND vs ENG, 2nd Test: कौन करेगा केएल राहुल और जडेजा को रिप्लेस? संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को दिया सुझाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG, 2nd Test: कौन करेगा केएल राहुल और जडेजा को रिप्लेस? संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को दिया सुझाव

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

KL Rahul Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)
KL Rahul Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से  खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में टीम वापसी करना चाहेगी। लेकिन टीम की मुश्किलें थोड़ी ज्यादा है। विराट कोहली के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेस कौन करेगा, इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। मैनेजमेंट ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट कमेंटटेटर संजय मांजरेकर ने प्लेइंग 11 में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर का बड़ा बयान

संजय मांजरेकर का मानना है कि दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में रजत पाटिदार को सरफराज खान से आगे रखना चाहिए। क्योंकि वह पहले टेस्ट में भी स्क्वॉड का हिस्सा थे। साथ ही उन्होंने स्पिन डिपॉर्टमेंट को मजबूती देने के लिए कुलदीप यादव को शामिल करने की बात कही है।

संजय मांजरेकर ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘रजत पाटिदार को केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में आना चाहिए। कुलदीप यादव को रवींद्र जडेजा की जगह आना चाहिए। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में जो सामना किया, वह (कुलदीप यादव) उससे बिल्कुल अलग होगा। इसलिए उसके खिलाफ रिवर्स स्वीप और स्विच रिवर्स स्वीप खेलना इतना आसान नहीं होगा।’

रजट पाटिदार ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अब तक 55 मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 22 अर्शधतक शामिल है। वहीं कुलदीप ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल और 4 बार चार विकेट हॉल लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए किस कॉम्बिनेशन के साथ जाते हैं।

close whatsapp