IND vs ENG: Why Rajat Patidar not playing 5th test match against england?

IND vs ENG: आखिर क्यों रजत पाटीदार और आकाश दीप नहीं खेल रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे है टीम इंडिया।

Rajat Patidar & Akash Deep (Photo Source: Getty Images)
Rajat Patidar & Akash Deep (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हमेशा की तरह इस मैच में भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त प्लेइंग XI की घोषणा की।

आपको बता दें कि, भारत ने रांची टेस्ट मैच की तुलना में इस मैच में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज आकाश दीप जिन्होंने रांची टेस्ट में डेब्यू किया था, उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वहीं रजत पाटीदार की जगह आज देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिला है।

BCCI ने रजत पाटीदार को लेकर दी बड़ी अपडेट

रजत पाटीदार को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि,  6 मार्च, 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। खेल की सुबह उन्हें चोट लगी और वह 5वें टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 314वें खिलाड़ी बने हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि रजत पाटीदार बुधवार की शाम यानी मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस करते हुए इंजर्ड हो गए थे। टीम मैनेजमेंट शायद रजत पाटीदार को एक और मौका दे सकता था, लेकिन उनकी चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। रजत पाटीदार ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था, लेकिन अगली 6 पारियों में वे एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी।

पांचवें टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

close whatsapp