IND v NED:

World Cup 2023: भारत बनाम नीदरलैंड मैच में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, यहां जानें कैसा रहेगा मौसम?

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला।

M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)
M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच कल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। भारत पहले ही इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। लेकिन रोहित एंड कम्पनी की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जाने की होगी।

दूसरी ओर, नीदरलैंड्स टीम जीत के साथ अपने अभियान को खत्म करने की कोशिश करेगी। लेकिन इस बीच सभी के मन में यह सवाल है कि इस मैच के दौरान बैंगलोर का मौसम कैसा रहेगा? क्योंकि पिछले कुछ मुक़ाबलों के दौरान यहां बारिश देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच (IND vs NED) के दौरान मौसम का हाल क्या रहेगा?

IND vs NED: मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम?

बात की जाए भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच के दौरान मौसम की तो रविवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 55 प्रतिशत नमी हो सकती है और 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि, इस बीच अच्छी बात यह है कि बारिश होने की संभवाना 0 फीसदी है।

IND vs NED: दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

IND vs NED: कैसा रहेगा एम चिन्नास्वामी का पिच?

भारत बनाम नीदरलैंड पिच रिपोर्ट की बात करें तो बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग मैदान है। वनडे में पहली पारी का औसत कुल योग 237 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल योग 216 है। स्टेडियम में अब तक 41 वनडे खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते जबकि दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: Cricket Buzz: 11 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

close whatsapp