IND vs NZ: परिवार वालों को मैदान पर देख इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, नहीं रोक पाए अपने आंसू - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: परिवार वालों को मैदान पर देख इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, नहीं रोक पाए अपने आंसू

सिराज पिछले काफी समय से व्हाइट बाॅल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter)
Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाधी इंटरनेशल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए 350 रनों का एक मजबूत लक्ष्य रखा है।

तो वहीं जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले के ओवर में कीवी ओपनर डेवाॅन काॅन्वे का विकेट निकाला।

लेकिन ये विकेट लेने के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला कि जिसे देख हर कोई सिराज को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि जैसे ही सिराज ने काॅन्वे का विकेट लिया तो कैमरामैन ने इसी दौरान स्डैंड में मौजूद सिराज की फैमिली की ओर कैमरा फोकस कर दिया। तो वहीं इस मूमेंट को देख मैदान पर दर्शकों के साथ-साथ सिराज में काफी खुश दिखाई दिए।

देंखे मोहम्मद सिराज के परिवार की फोटो

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, भारतीय पारी:

बता दें कि मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। तो वहीं मैच में एक समय 300 रनों तक बड़ी मुश्किल से पहुंचती हुई नजर आ रही टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के दम पर एक अच्छा टोटल कीवी टीम के सामने जीत के लिए रखा।

गिल ने मैच में 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें कि गिल भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

close whatsapp