IND vs NZ: एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने दर्ज की दूसरे वनडे में जीत, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने दर्ज की दूसरे वनडे में जीत, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

मोहम्मद शमी ने दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट लिए।

India vs New Zealand, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)
India vs New Zealand, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 21 जनवरी, शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रनों पर समेट दिया और उसके बाद 109 रनों के लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

इस मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे वनडे को जीतने के साथ ही कीवी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हरा दिया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मैन इन ब्लू ने गेंदबाजी में दिखाया दम

बता दें टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली टीम इंडिया के लिए पेस बैटरी ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 विकेट निकाले। गौरतलब है कि पहले ही ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिन एलेन को बोल्ड आउट कर भारत की गेंदबाजी में शानदार शुरुआत कराई।

बता दें कि शमी ने मैच में कुल तीन विकेट लिए, तो वहीं हार्दिक पांड्या को 2, मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। साथ ही स्पिनर वाॅशिंगटन सुंदर ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया। इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए।

इसके बाद न्यूजीलैंड से मिले 109 रनों को भारत ने 2 विकेट खोकर 21वें ओवर में हासिल कर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन विराट कोहली एक बार फिर 11 रनों पर आउट हो गए। शुभमन गिल 40* और इशान किशन 8* रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने मेहमानों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

close whatsapp