IND vs NZ: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी पर Disney+ Hotstar को मिली रिकाॅर्ड व्यूअरशिप, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी पर Disney+ Hotstar को मिली रिकाॅर्ड व्यूअरशिप, पढ़ें पूरी खबर 

वर्ल्ड कप 2023 का लाइव स्ट्रीम मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री में कर रहा है Disney+ Hotstar

Virat kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat kohli (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। तो वहीं मंगलवार 22 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की विराट पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार पांचवी जीत है। तो वहीं कमाल के प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली के साथ पूरी टीम इंडिया को जाता है। साथ ही टीम इंडिया के इस कमाल के प्रदर्शन का फायदा ब्राॅडकास्ट डिज्नी प्लस हाॅटस्टार (Disney+ Hotstar) को भी पहुंचा है।

Disney+ Hotstar ने हासिल की रिकाॅर्ड व्यूअरशिप

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान ब्राॅडकास्टर डिज्नी प्लस हाॅटस्टार को रिकाॅर्ड व्यूअरशिप मिली है। साथ ही इस व्यूअरशिप ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मिली पिछली दूसरी 35 मिलियन की रिकाॅर्ड व्यूअरशिप को भी पीछे छोड़ दिया है।

दूसरी ओर, इस व्यूअरशिप ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 में मिले 25 मिलियन के रिकाॅर्ड भी पीछे छोड़ दिया है। तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 में कल हुए मैच में डिज्नी प्लस हाॅटस्टार को रिकाॅर्ड 43 मिलियन (4.3 करोड़) की व्यूअरशिप मिली है। साथ ही यह भारत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑनलाइन देखी गई सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है।

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की बेहतरीन 95 रनों की पारी की बदौलत इसे 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, कोहली इस मैच में सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में लगाए गए 49वें शतक की बराबरी करने में असफल रहे, लेकिन यह उनकी पारी काफी खास थी, इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में हरा पाई।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए