कुलदीप यादव की गुगली गेंद का नहीं था डेरिल मिचेल के पास तोड़, यकीन न हो तो देखें ये वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव की गुगली गेंद का नहीं था डेरिल मिचेल के पास तोड़, यकीन न हो तो देखें ये वीडियो

13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बना पाए डेरिल मिचेल।

Daryl Mitchell & Kuldeep Yadav (Photo Source: Twitter)
Daryl Mitchell & Kuldeep Yadav (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। पहले टी-20 मैच की तरह की यहां भी एक स्पिन फ्रेंडली विकेट देखने को मिला जिसका फायदा दोनों टीमों के स्पिनर्स ने उठाया। पिच पर गेंद इतनी ज्यादा टर्न कर रही थी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।

इसी मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक कमाल की गेंद फेंकी, जिस पर बल्लेबाज डेरिल मिचेल चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। दरअसल पहली पारी के 10वें ओवर में टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रही थी। उन्होंने इस ओवर की अंतिम गेंद गुगली डाली, जिस पर बल्लेबाज हिल भी नहीं पाया और गेंद घूमते हुए सीधा स्टंप में घुस गई। खुद बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी इसको देखकर हैरान थे।

यहां देखिए कुलदीप यादव की वो शानदार गेंदबाजी का वीडियो

बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुल 7 गेंदबाज़ का इस्तेमाल किया। इस दौरान स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 17 रन खर्चे और मिचेल का विकेट अपने नाम किया।

बता दें कि, इस मैच में कुलदीप और चहल एक साथ खेल रहे थे और दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि कप्तान हार्दिक ने जहां कुलदीप से पूरे चार ओवर का स्पेल करवाया वहीं चहल को इस मैच में केवल दो ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और उसमें वो उन्होंने एक मेडन साथ 4 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

20 ओवर के खेल में 13 ओवर भारतीय स्पिनर्स ने डाले और वहां उन्होंने सिर्फ 55 रन दिए। इसी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन ही बना पाई।

close whatsapp