IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने सभी को दिया अपनी फिटनेस का सबूत, एक हाथ से पकड़ लिया असंभव कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने सभी को दिया अपनी फिटनेस का सबूत, एक हाथ से पकड़ लिया असंभव कैच

शमी के इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है। 

India vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
India vs New Zealand (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 21 जनवरी, शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि यह पहली बार है जब इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है।

तो वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने कीवी टीम के एक खिलाड़ी का शानदार कैच लिया है। शमी के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पहले शमी ने एक हाथ से ही इस शानदार कैच को पकड़ा और सभी को अपनी फिटेनस का प्रमाण दिया।

गौरतलब है कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं रोहित के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। शमी और सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत कीवी टीम 11 ओवर के अंदर अपने पांच विकेट गंवा चुकी है।

वहीं इस मैच के दौरान शमी ने पारी के सांतवे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को चलता किया। बता दें कि शमी की इस गेंद को मिचेल मिड ऑफ की तरफ खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर सीधे मोहम्मद शमी के पास चली गई और इसके बाद शमी ने इस कैच को एक हाथ से पकड़कर सभी को हैरत में डाल दिया।

देंखे शमी के कैच की वायरल वीडियो

दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत- 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड-

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान व विकेटकीपर ), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

close whatsapp