IND vs NZ: राहुल द्रविड़ ने मैच खत्म होने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, कमेंटेटर्स सहित सभी लोग रह गए दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: राहुल द्रविड़ ने मैच खत्म होने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, कमेंटेटर्स सहित सभी लोग रह गए दंग

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। 

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की दुनिया में द वाॅल के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच के बाद ऐसा रिएक्शन दिया कि द्रविड़ के इस रिएक्शन को कमेंटेटर हर्षा भोगले भी डिकोड नहीं कर पाए हैं।

बता दें कि द्रविड़ मैच खत्म होने के बाद एक अनोखे अंदाज में नजर आए। जब मैच खत्म हो गया था तो उस समय एक-दूसरे टीम के खिलाड़ी हैंडशेक करते हुए नजर आए थे। इसी समय द्रविड़ ने अपने दोनों हाथों को उठाते हुए एक रिएक्शन दिया और कमेंट्री बाॅक्स में बैठे हर्षा भोगले भी इस रिएक्शन को डिकोड नहीं कर पाए और उन्होंने फैंस से कहा कि आप इस रिएक्शन को हमारे लिए डिकोड करें।

देंखे वीडियो

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1616974054787022849?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616974054787022849%7Ctwgr%5E1e87a4cb90fa26855024fc2d5db365f3050596a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Frahul-dravid-s-ninja-like-post-match-gesture-after-india-beat-new-zealand-leaves-commentators-in-a-fix-watch-video-101674326906562.html

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का हाल:

दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रोहित के इस फैसले को सही कर दिखाया। बता दें कि भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड मात्र 108 रनों पर ऑलआउट हो गई और कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए।

दूसरी तरफ गेंदबाजी में भारत की तरफ से अनुभवी मोहम्मद शमी ने तीन, हार्दिक पांड्या व वाॅशिंगटन सुंदर ने दो-दो और मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। तो वहीं भारत ने बल्लेबाजी में 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर, इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।

टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि शुभमन गिल 40 और इशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि इसके बाद वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

close whatsapp