वनडे क्रिकेट में ईशान किशन की बैटिंग पोजिशन को लेकर रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे क्रिकेट में ईशान किशन की बैटिंग पोजिशन को लेकर रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भारत 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने जा रहा है।

Rohit Sharma and Ishan Kishan (Image Source: BCCI)
Rohit Sharma and Ishan Kishan (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद नए वर्ष 2023 की शुरुआत घरेलू सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात देकर जोरदार अंदाज में की। भारत अब अपने अगले असाइनमेंट के लिए तैयार है, जो 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहा है।

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने जा रही है, जिसकी शुरुआत पहले वनडे के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 18 जनवरी को होगी। इस बीच, भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि ईशान किशन को इस घरेलू वनडे सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन वह बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं खेलेंगे।

ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर नहीं खेलेंगे: रोहित शर्मा

आपको बता दें, ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया था, लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि युवा विकेटकीपर को कीवी टीम के खिलाफ मौका दिया जाएगा, लेकिन वह मिडिल-आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा ने आगे कहा उन्हें उम्मीद है कि 24-वर्षीय क्रिकेटर मिडिल-आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भी रन बनाएंगे।

रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: ‘ईशान किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद वह यहां भी रन बना सकेंगे।’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा: ‘हमारे पास सौभाग्य से ऐसे स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शाहबाज अहमद – ये सभी हमें बल्लेबाजी में गहराई प्रदान कर सकते हैं। लेकिन हां, हम उन दो बेहतरीन कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अनदेखा नहीं कर सकते। हमें प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट करते वक्त आगे के बारे में सोचने की जरूरत है।’

यहां देखिए भारत का वनडे स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

close whatsapp