Rohit Sharma Sad Face After NZ Loss

Rohit Sharma का Unseen Video आया सामने, पुणे टेस्ट हारने के बाद पूरी तरह टूट चुके थे हिटमैन

पुणे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे थे रोहित।

Rohit Sharma (Photo Source: X)
Rohit Sharma (Photo Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैचों को कीवी टीम अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं लगातार दो हार के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान और कोच सवालों के घेरे में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ रोहित की कप्तानी करने के तरीके को गलत बता रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा पुणे टेस्ट मैच हारने के बाद काफी मायुश और दुखी नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में वह सिर झुकाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वहां मौजूद फैंस को रोहित को इस हाल में देख अच्छा नहीं लगा और स्टैंड्स से ही उनका हौसलाअफजाई करते हुए नजर आए।

पुणे टेस्ट मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि हर बार आपको गेंदबाज मैच नहीं जिता सकते। रोहित ने कहा, ‘हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट जीतने के लिए आपको सभी 20 विकेट लेने होते है। यह बात सच है, लेकिन आपको रन भी बनाने होते हैं।’

बता दें पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम मात्र 156 पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाए। दूसरी पारी में कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल थी।

ऐसे में उन्होंने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत मात्र 245 रन पर ढेर हो गया। इसी के साथ भारत 12 साल बाद अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज हारा है। इससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp