IND vs NZ, Semi-Final 1: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
अद्यतन - Nov 15, 2023 1:40 pm

IND vs NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने 9 मैच में 9 जीत और 18 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज राउंड को पहले पायदान पर खत्म किया। वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर जगह बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
IND vs NZ: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथमम (विकेटकीपर), मिचल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन, ट्रेंट बोल्ट
IND vs NZ वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head):
Matches Played | 10 |
India Won | 4 |
New Zealand Won | 5 |
N/R | 1 |
पिछले मैच में कैसा था दोनों टीमों का प्रदर्शन-
न्यूजीलैंड ने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के बल पर 410 रन बोर्ड पर लगाए थे। नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवरों में 250 रनों पर ऑलआउट हो गई।
कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का हाल-
वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद करती है, यहां गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलेगी। शुरूआती 10-15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280-300 रन बोर्ड पर लगा सकती है।