IND vs NZ: पिता का ताना सुनने के बाद ही शतकों की बारिश कर रहे हैं शुभमन गिल, कोच द्रविड़ का खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: पिता का ताना सुनने के बाद ही शतकों की बारिश कर रहे हैं शुभमन गिल, कोच द्रविड़ का खुलासा

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए हैं।

Shubman Gill and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। बता दें कि गिल अपनी पिछली चार वनडे पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। कल 24 जनवरी को इंदौर में हुए तीसरे वनडे मैच में भी गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी।

तो वहीं इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक लगाते हुए 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। साथ ही गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में वनडे सीरीज के दौरान 208, 40* और 112 रन की पारियां खेली और सीरीज में 360 रन बनाने के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।

तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की इस प्रचंड फाॅर्म का कारण क्या है? इसके बारे में इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बड़ा खुलासा किया है।

तो ये है गिल की बेहतरीन फाॅर्म का राज

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ शुभमन गिल का इंटरव्यू लेते हुए आए हैं, जिसमें गिल की कमाल की फाॅर्म के बारे में खुद द्रविड़ ने जानकारी दी है।

द्रविड़ ने गिल को लेकर कहा, आप पिछले काफी समय से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, 50-60 रन बना रहे थे पर उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे और गिल के पिता ने इस बात पर उनसे कहा कि तुम हमेशा ऐसी ही हल्की बारिश की तरह रन बनाओगे या कभी तेज बारिश की तरह रन भी बनाओगे। तो वहीं इसके बाद द्रविड़ ने कहा कि आपने जो पिछले एक महीने में किया है उस पर आपके पिता को गर्व होगा।

तो इस सवाल के जबाव में गिल कहते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मुझे मौका मिलेगा या नहीं, मुझे इसके बारे में नहीं पता था क्योंकि इशान ने दोहरा शतक लगाया था पर आपने और रोहित ने मुझपर जो विश्वास दिखाया उसके लिए धन्यवाद।

देंखे वीडियो

आपको बता दें कि अपनी पिता की बात से शुभमन गिल इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि वो अब वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब शुभमन 27 जनवरी से शुरू हो रही कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp