IND vs PAK: हसन अली की करिश्माई गेंदबाजी ने बिगाड़ा Virat Kohli का खेल, मात्र 16 रन पर लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: हसन अली की करिश्माई गेंदबाजी ने बिगाड़ा Virat Kohli का खेल, मात्र 16 रन पर लौटे पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 18 गेंदों में 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

Virat Kohli Hasan Ali (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Hasan Ali (Photo Source: X/Twitter)

IND vs PAK, Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित होते हुए नजर आया। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को झटका तीसरे ओवर में लगा। जब अपना वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल 16 रन पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मैदान में किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की एंट्री हुई, फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन विराट कोहली हसन अली के आगे अपना विकेट गंवा बैठे।

IND vs PAK: कुछ इस तरह आउट हुए Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) हसन अली द्वारा डाले गए पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। ऑफ-स्टंप पर गेंद थी और विराट कोहली धीमी पिच पर गलत क्रॉस-बैट वाला शॉट खेल बैठे। हसन अली की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद नवाज के कैच के चलते विराट कोहली को 18 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

आपको बता दें विराट कोहली ने इससे पहले दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। जिसके चलते आज फैंस विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे। विराट कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया था।

रोहित शर्मा ने ठोका अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ भी फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने मात्र 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

खबर लिखे जाने तक भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (61 रन) और श्रेयस अय्यर (16 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

 

close whatsapp