IND vs SA: गुवाहटी टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की सिरदर्दी, कप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर BCCI अनिश्चित

IND vs SA: गुवाहटी टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की सिरदर्दी, कप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर BCCI अनिश्चित

गुवाहटी में दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)
Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में 22 नवंबर से खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम की सिरदर्दी एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के दूसरे मुकाबले में खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनिश्चित है।

गौरतलब है कि कप्तान गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में अकड़न की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी करने नहीं आ सके। इसके बाद उम्मीद थी कि वह सीधे घर लौटेंगे या फिर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले फिट होने के लिए बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रवाना होंगे। लेकिन इन दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ।

गिल ने टीम के साथ ही बने रहने का फैसला किया। फिलहाल, गिल का कोलकाता के वुडलैंड हाॅस्पिटल में इलाज हो रहा है। तो वहीं, गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में गिल के खेलने को लेकर बीसीसीआई अहम काॅल 21 नवंबर को लेने वाली है।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

कप्तान गिल को लेकर बीसीसीआई ने ने आधिकारिक बयान में कहा- “शुभमन गिल को निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। शुभमन को दिए गए उपचार पर अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर निर्णय उसी के अनुसार लिया जाएगा।”

भले ही कप्तान गिल टीम के साथ गुवाहटी रवाना हो रहे हैं, लेकिन उनके खेलने को लेकर बीसीसीआई अभी भी पूरी तरह से निश्चित नहीं है। गिल की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम में नंबर चार पर साई सुदर्शन या फिर देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है।

close whatsapp