IND vs SA 2025: टेस्ट क्रिकेट में अगर आपको सफलता चाहिए तो धैर्य रखना होगा: जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन पंजा खोला है।
अद्यतन - Nov 15, 2025 10:38 am

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बावुमा एंड कंपनी भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई।
तो वहीं, साउथ अफ्रीका को इतने कम स्कोर पर समेटने में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। मैच में याॅर्कर किंग ने पंजा खोला और टेस्ट करियर का 16वां पांच विकेट हाॅल भी पूरा किया।
बुमराह ने मुकाबले में 15 ओवरों में 27 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। साथ ही बुमराह ने पांच ओवर मेडन भी फेंके। दूसरी ओर, इस तरह का कमाल का प्रदर्शन करने के बाद बुमराह ने कहा है कि अगर आपको टेस्ट क्रिकेट में सफल होना है, तो बस आपको थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा।
जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि साल 2006 के बाद बुमराह टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन पांच विकेट हाॅल लेने वाले पहले गेंदबाज बने। आखिरी बार पूर्व साउथ अफ्रीकी डेल स्टेन ने ऐसा किया था। यह कारनामा करने के बाद, बुमराह ने पहली पारी ब्रेक के बाद कहा- “टेस्ट क्रिकेट में, अगर आपको सफलता चाहिए, तो आपको धैर्य रखना होगा। खासकर इन पिचों पर। यहाँ आउटफील्ड काफी तेज और विकेट हार्ड है। अगर आप यहाँ बहुत ज्यादा बेताब हैं और जादुई गेंदें फेंकने की कोशिश करते हैं, तो रन लुटाने का खतरा हो सकता है।”
बुमराह ने आगे कहा- “आपको अपने लालच पर नियंत्रण रखना होगा। आपको विरोधी बल्लेबाज के लिए रन बनाने के विकल्पों का आकलन करना होगा। यहाँ हर गेंद जादू नहीं करेगी। कुछ गेंदें बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आपको लगातार अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाज़ी करनी होगी ताकि आपको फायदा मिल सके। टेस्ट क्रिकेट में, आपके धैर्य की परीक्षा होगी। लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करते रहेंगे, तो ऐसे दिन भी आएंगे जब विकेट मिलेंगे।”