IND v SA

World Cup 2023: IND v SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? जानिए यहां

कल ईडन गार्डन में खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला।

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत कल (5 नवंबर) अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेलेगा। इस वर्ल्ड कप में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत अभी तक अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 7 में से सिर्फ एक मैच हारा है।

ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच इस मैच में एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। भारत फिलहाल अंक तालिका में नंबर 1 पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर होने के बावजूद अफ्रीका रन रेट टीम इंडिया (+2.102) से बेहतर +2.290 है। इस बीच नजर डालते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कोलकाता के मौसम पर।

Weather.Com के मुताबिक रविवार को कोलकाता का मौसम सुहाना रहेगा। बारिश का खतरा नहीं है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की स्पीड 62% आर्द्रता के साथ 10 किमी/घंटा होगी।

IND v SA: कैसा रहेगा ईडन गार्डन का पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलने उतरेगी। ईडन गार्डन्स की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। पिच पर अच्छा बाउंस मिलने के कारण बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है। हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज भी शुरुआत में अपना जलवा दिखाते हैं। वहीं दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 (India Vs South Africa Probable Playing XI)

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यांसिन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आगामी मुकाबला हो जायेगा रद्द!

close whatsapp