IND vs SA: पहले टी-20 मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रशंसक, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: पहले टी-20 मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रशंसक, देखें वीडियो

मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड में बैठें कुछ दर्शकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों तरफ से लात घूसे चलें।

Brawl at Arun Jaitley Stadium during 1st T20I. (Photo Source: Twitter)
Brawl at Arun Jaitley Stadium during 1st T20I. (Photo Source: Twitter)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरू हो चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में जहां एक तरफ दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मुकाबले को रोमांचक बनाया। वहीं दूसरी तरफ मुकाबला देखने आए कुछ प्रशंसक आपस में ही भिड़ गए।

दरअसल मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड में बैठें कुछ दर्शकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों तरफ से लात घूसे चलें। थोड़े समय में ही पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया। अभी तक इस लड़ाई के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दो युवक मिलकर एक युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान दो और युवक आए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। जिसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने वहां आकर माहौल को शांत कराया।

झगड़े वजह क्या थी, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शायद वो शख्स पहली बार मुकाबला देखने आया था और अपने साथ एक बड़ा भारतीय झंडा भी लाया था। झंडा काफी बड़ा था इसलिए पीछे बैठे कुछ लोगों को मैच देखने में काफी समस्या हो रही थी। इसके बाद वहां बहस शुरू हो गई और फिर हाथापाई भी।

ये रहा वीडियो:

अब बात मुकाबले की

पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211 रन बनाए। टीम की ओर से ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने डेविड मिलर (64*) और रस्सी वैन डेर डूसन (75*) की आक्रामक पारी की बदौलत इस मुकाबले को 5 गेंद रहते जीत लिया। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp