भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त ले रखी है।

india team (pic source-twitter)
india team (pic source-twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी अपने नाम पहले ही कर लिया है। जिसके बाद अब टीम इंडिया की नजरें तीसरे मुकाबले को भी जीतने के साथ क्लीन स्वीप करने पर होगी ताकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ टीम खेलने उतरे।

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के ऊपरीक्रम के बल्लेबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 237 रनों का स्कोर भी बनाया था। वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी 49 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली थी।

हालांकि इस बड़े लक्ष्य का दबाव साफतौर पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों पर दिखा और शुरुआती 3 विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिए। लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर के बीच में चौथे विकेट के लिए 174 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली थी हालांकि इसके बावजूद टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच जानकारी:

तीसरा टी-20 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

समय – भारतीय समयानुसार 4 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के इस तीसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजी के माकूल कही जा सकती है। जहां पर साल 2017 में भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था, जो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आया था। ऐसा ही इस मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका

डेविड मिलर, तेंबा बावूमा (कप्तान), रिले रोसू, ट्रिस्टान स्टब्स, एडिन माक्ररम, वेन पर्नेल, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एन्गीडी, केशव महाराज।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन माक्ररम, अर्शदीप सिंह (उप-कप्तान), केशव महाराज, दीपक चाहर।

close whatsapp