भारतीय टीम के पास टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ प्लान बी और प्लान सी नहीं था: इयोन मोर्गन - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के पास टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ प्लान बी और प्लान सी नहीं था: इयोन मोर्गन

इंग्लैंड ने पूरी तरह से भारत को तहस-नहस करके रख दिया: इयोन मोर्गन

Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)
Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)

पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच के दौरान डिफेंसीव माइंडसेट के लिए भारतीय मैनेजमेंट की आलोचना की है। टूर्नामेंट के शुरुआत में भारतीय टीम ने आक्रमक क्रिकेट खेला लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता रहा वैसे-वैसे उन्होंने अपने खेल में भी काफी बदलाव किया और इसी वजह से वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए।

एक ऐसी पिच जहां पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बना सकती थी वहां उन्होंने 20 ओवर में मात्र 168 रन ही बनाए। गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया जिसके चलते इंग्लैंड ने यह मैच 10 विकेट से जीता। इयोन मोर्गन की मानें तो इंग्लैंड ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबाव बनाए रखा और टीम के पास ना तो प्लान बी था और ना ही प्लान सी।

इंग्लैंड ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबाव बनाए रखा: इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन ने स्पोर्ट्सतक में बात करते हुए कहा कि, ‘किसी भी बड़े मुकाबले में एक टीम दूसरी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखती है। इंग्लैंड ने भी भारत के खिलाफ कुछ वैसा ही किया था। आपको लगातार दूसरी टीम के खिलाफ कड़ा प्रहार करना चाहिए और इंग्लैंड ने वैसा ही किया।’

इयोन मोर्गन ने आगे कहा कि, ‘जोस बटलर ने कमाल की कप्तानी की। उन्होंने योजना के तहत पूरा खेल खेला जो कि काफी शानदार था। इंग्लैंड ने पूरी तरह से भारत को तहस-नहस करके रख दिया। ऐसा लगा ही नहीं कि भारत के पास प्लान बी या प्लान सी है। हम लोग मुकाबला देख रहे थे और यही कह रहे थे कि भारत को ऐसे खेलने की क्या जरूरत थी।’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हो सकता है कि जिस योजना के तहत वो मैदान पर उतरे थे उस तरीके से वो खेल नहीं पाए। 5 से 6 महीने पहले जब भारत-इंग्लैंड आई थी तब उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा और टीम ने काफी आक्रामक क्रिकेट खेला। हम सब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ कर रहे थे।’

close whatsapp