भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इशान किशन के बल्ले से अभी तक शुरुआती 2 मैचों में शानदान प्रदर्शन देखने को मिला है।

Ishan Kishan (Photo by Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)
Ishan Kishan (Photo by Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैच में मेहमान टीम अफ्रीका की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिससे वह सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए अब तीसरे मुकाबले में जीतना काफी जरूरी हो गया है, यदि उन्हें इस सीरीज को जीवित रखना है।

अभी तक भारतीय टीम के बल्लेबाजों से तो बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें इशान किशन का बल्ला काफी जोरदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है। लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से जरूर निराश किया है, जिसके चलते दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया लक्ष्य का बचाव करने में सफल नहीं हो सकी।

मैच जानकारी:

तीसरा टी-20 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – डॉ. वाई.एस. राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम

दिन और समय – 14 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

यहां पर अभी तक खेले गए 2 टी-20 मुकाबलों में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल भरा साबित हुआ है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 104 रहा है। ऐसे में बल्लेबाजों को पिच पर शुरुआत में थोड़ा समय बिताना पड़ेगा तभी वह रन बनाने में सफल हो सकेंगे।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

तीसरे टी-20 मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो उसमें अर्शदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है, ताकि गेंदबाजी को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा टीम में अन्य किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम दिख रही है।

संभावित एकादश – इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका

शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी टीम से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसके चलते टीम ने काफी आसान जीत हासिल की। जिसके बाद अब टीम की नजर इस प्रदर्शन को बरकरार रखने पर होगी ताकि सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश की जाए।

संभावित एकादश – तेंबा बवूमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रीज वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पर्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।

संभावित Dream11 टीम:

हेनरिक क्लासेंन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, रीस वैन डर डुसेन (कप्तान), वेन पर्नेल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, ड्वेन प्रिटोरियस, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा।

close whatsapp