रांची वनडे के बाद ईशान किशन ने शार्दुल ठाकुर को एक फैन द्वारा दिया गया खास नोट सौंपा; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

रांची वनडे के बाद ईशान किशन ने शार्दुल ठाकुर को एक फैन द्वारा दिया गया खास नोट सौंपा; देखिए वीडियो

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के बाद ईशान किशन ने रांची में कई प्रशंसकों के साथ बातचीत की।

Ishan Kishan with a special note for Shardul Thakur (Image Source: Twitter)
Ishan Kishan with a special note for Shardul Thakur (Image Source: Twitter)

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन रांची में 9 अक्टूबर को खेले गए दूसरे वनडे में मात्र सात रनों से अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए, जिसे लेकर वह निश्चित की निराश होंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की सात विकेट की जीत के बाद वह दर्शकों से बेहद जिंदादिली से मिले और उनसे बात की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद 24-वर्षीय बल्लेबाज ने रांची में कई प्रशंसकों के साथ बातचीत की और उनमें से एक ने उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए एक खास नोट भी थमाया। इस बीच, शार्दुल ठाकुरज जिन्होंने इस मैच में एक विकेट लिया नोट के साथ एक तस्वीर क्लिक करते हुए नजर आए, जिसमें उनका नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था।

वहीं दूसरी ओर, बीसीसीआई ने अपनेआधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक क्लिप साझा की है, जहां ईशान किशन लोकल प्रशंसकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, वहीं इस क्लिप में अपने फैन से खास नोट प्राप्त करने के बाद शार्दुल की प्रतिक्रिया भी कैद हो गई।

यहां देखिए बीसीसीआई द्वारा साझा किया गया वीडियो –

अगर मैच की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडेन मार्कराम (79) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 50 ओवरों में 278 रन बनाए, वहीं मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (113*) के शतक और ईशान किशन (93) के तूफानी अर्धशतक के बदौलत 46वें ओवर में 279 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीन मैचों की वनडे 1-1 से बराबर कर ली।

आपको बता दें, वेन पार्नेल, इमाद फोर्टुइन और कगिसो रबाडा ने इस मैच में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए एक-एक विकेट लिया। अब इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

close whatsapp