अगस्त 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगस्त 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. ‘केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को ज्यादा से ज्यादा मैच में मौका दो वरना’- दिग्गज कपिल देव का बड़ा बयान

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। (और पढ़ें)

2. रिंकू सिंह की बल्लेबाजी का फैन हुआ टीम इंडिया का ये पूर्व सेलेक्टर

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी, सेलेक्टर और क्रिकेट कमेंटेटर सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है। (और पढ़ें)

3. ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज 24 अगस्त को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग के बाद अच्छा स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि वह 743 रेंटिंग पाॅइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूद हैं। (और पढ़ें)

4. देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट से हटा

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर मलान (Pieter Malan) ने देश के घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापिस ले लिया है। बता दें कि काउंटी क्रिकेट डिवीजन वन में मलान मिडलसेक्स (Middlesex) टीम की ओर से क्रिकेट खेलते थे। (और पढ़ें)

5. ‘चहल और कुलदीप सिर्फ एक गेंदबाज हैं और कुछ नहीं’- SRH के पूर्व कोच का हैरान करने वाला बयान

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टाॅम मूडी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत ने जो 17 सदस्यीय टीम चुनी है, उस पर प्रतिक्रिया दी है। मूडी ने कहा है कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं और दोनों एक जैसे गेंदबाज हैं। (और पढ़ें)

6. विपक्षी टीम भी यही चाहेगी की विराट नंबर 3 की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें- पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आगामी एशिया कप में विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। तो वहीं अब इस पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। (और पढ़ें)

7. 8 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी मुझे इंग्लैंड टीम का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट नहीं मिला: डेविड विली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे करीब 8 साल तक अपनी नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेले, लेकिन उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट नहीं मिला। (और पढ़ें)

8. Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचाई, देखें वायरल वीडियो

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एयरपोर्ट पर फैंस के साथ कुछ फोटोज खिंचाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि कोहली एशिया कप से पहले एक स्किल कैंप में हिस्सा लेने के लिए कर्नाटक के उलूर पहुंचे हैं। (और पढ़ें)

9. Asia Cup 2023 में रनों की बारिश करने वाले हैं श्रेयस अय्यर

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रनों की बारिश करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि उन्होंने तीन-चार पर दिन खेले एक प्रैक्टिस मैच में 199 रनों की पारी खेली है। (और पढ़ें)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए