Asia Cup 2023 में रनों की बारिश करने वाले हैं श्रेयष अय्यर, प्रैक्टिस मैच में ठोके 199 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 में रनों की बारिश करने वाले हैं श्रेयष अय्यर, प्रैक्टिस मैच में ठोके 199 रन

30 अगस्त से शुरू हो रहा है एशिया कप 

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साथ ही बता दें कि यह खबर एशिया कप और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के बड़ी खुशी में भी बदल सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक प्रैक्टिस मैच में 199 रनों की पारी खेली है। तो वहीं एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद अय्यर को लेकर चल रहीं वे अटकलें भी शांत हो गई है कि फिट हैं या नहीं।

BCCI सोर्स ने दी जानकारी

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा- उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजों की खबर लेते हुए एक प्रैक्टिस मैच में 199 रनों की पारी खेली है। साथ ही सेलेक्टर्स के सामने उसने अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए 50 ओवर फील्डिंग मैच में की, यह प्रैक्टिस मैच कुछ तीन-चार दिन पहले बैंगलोर एनसीए में आयोजित किया गया था।

बीसीसीआई के इस अधिकारी द्वारा दिए बयान पर अगर गौर फरमाएं तो श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल कर चुके हैं। साथ ही अगर ये खबर सच है तो टीम इंडिया के लिए यह एशिया कप व वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।

दूसरी ओर आपको एशिया कप 2023 के बारे में बताएं तो यह 30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रहा है। तो वहीं भारत अपने पहले मैच में 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचाई, देखें वायरल वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए