लेटेस्ट ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

लेटेस्ट ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग

वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर इमाम उल हक है।

Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)
Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लेटेस्ट ICC वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वो 743 अंको के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी-20 रैंकिंग में भारी इजाफा हुआ है।

जसप्रीत बुमराह जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की वो अब टी-20 रैंकिंग में 84वें स्थान पर पहुंच चुके हैं जबकि रवि बिश्नोई ने इसी प्रारूप में 65वीं रैंकिंग हासिल की। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और अब वो भी 87वें स्थान पर पहुंच चुके है।

सबसे अच्छी बात यह है कि सूर्यकुमार यादव जिन्होंने आयरलैंड सीरीज में भाग नहीं लिया वो टी-20 प्रारूप की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। वहीं वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर इमाम उल हक है।

टेस्ट प्रारूप में नंबर 1 ऑलराउंडर है रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वनडे रैंकिंग में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। वो इस समय 9वें स्थान पर है जबकि रोहित शर्मा 11वें पायदान पर। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन इस प्रारूप में नंबर 1 गेंदबाज हैं जबकि रवींद्र जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर।

बता दें, हाल ही में समाप्त हुई तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने इस टी-20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे अच्छी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह जिन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन वापसी की वो पहले से काफी फिट लग रहे हैं और आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना होगा। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शुभमन गिल को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम को इस सीजन की ट्रॉफी भी जितानी होगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए