जानिए मुकेश कुमार के बारे में जिन्होंने बिना IPL खेले ही बनाई टीम इंडिया में अपनी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए मुकेश कुमार के बारे में जिन्होंने बिना IPL खेले ही बनाई टीम इंडिया में अपनी जगह

मुकेश कुमार ने 31 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 113 विकेट झटके हैं।

Mukesh Kumar (Pic Source- Twitter)
Mukesh Kumar (Pic Source- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी शिखर धवन को मिली है जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।

इस टीम की सबसे खास बात यह है कि रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार भारत की टीम में शामिल किया गया है। बता दें, मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर थे। जब वो रणजी ट्रॉफी 2020 में बंगाल के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे तब उनके पिता का निधन हो गया था।

मुकेश कुमार ने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। वर्ष 2008-09 में अपने जिले में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश ने पहली बार अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उस टूर्नामेंट के कुल सात मैच में एक हैट्रिक सहित कुल 34 विकेट लेकर उन्होंने पहली बार अपने प्रतिभा का परिचय दिया था।

मुकेश कुमार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड

बता दें, स्टीयरिंग कमिटी के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्होंने बंगाल का रुख किया और वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुकेश रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं के नजर में आए और उसके बाद उनका इंडिया-ए टीम में चयन हुआ।

इंडिया ए टीम से भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और आज उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें, मुकेश कुमार ने 31 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.96 के औसत, 48 के स्ट्राइक रेट और 2.74 की इकोनामी रेट से 113 विकेट झटके हैं। इस वक्त खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चहर

close whatsapp