BREAKING NEWS: फैमिली इमरजेंसी की वजह से विराट दौरा छोड़कर लौटे भारत, एक और प्लेयर हुआ सीरीज से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BREAKING NEWS: फैमिली इमरजेंसी की वजह से विराट दौरा छोड़कर लौटे भारत, एक और प्लेयर हुआ सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं।

Virat Kohli Test (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli Test (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण अनुपलब्ध है और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को फैमिली इमरजेंसी के चलते टीम का साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही छोड़ना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने इस बात का खुलासा किया कि ऋतुराज गायकवाड़ अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और इसी वजह से वो टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी। वो इस चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी रखी हुई है।’

पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं। ऐसे में कोहली प्रिटोरिया में चल रही तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम में भाग नहीं ले पाए हैं। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे।

जहां पहले टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। तमाम फैंस भी यही चाह रहे होंगे कि विराट कोहली जल्द से जल्द वापस आ जाएं और भारतीय टीम से जुड़े।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए