IND vs SA: ईडन-गार्डन में ‘Birthday Boy’ Virat Kohli की दहाड़, 49वां वनडे शतक जड़ की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 गेंदों में वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा।
अद्यतन - Nov 5, 2023 6:10 pm

Virat Kohli, IND vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन-गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरूआत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा (40 रन) और शुभमन गिल ने (23 रन) की पारी खेली। जिसके बाद फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर ने मैदान में तूफान मचाया। किंग विराट कोहली ने तूफान मचाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां वनडे शतक जड़ा है।
119 गेंदों में Virat Kohli ने जड़ा शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, लेकिन फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए थे और फैंस को इंतजार था कि कब कोहली शतक जड़ेंगे। कगिसो रबाडा द्वारा डाले गए 49वें ओवर में विराट कोहली ने 119 गेंदों में अपना 49वां वनडे शतक पूरा किया। यह विराट कोहली (Virat Kohli) के अंतरराष्ट्रीय करियर का 79वां शतक है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
4⃣9⃣ 𝙊𝘿𝙄 𝘾𝙀𝙉𝙏𝙐𝙍𝙄𝙀𝙎!
Sachin Tendulkar 🤝 Virat Kohli
Congratulations to Virat Kohli as he equals the legendary Sachin Tendulkar's record for the most ODI 💯s! 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/lXu9qJakOz
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। आपको बता दें वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ कोहली शतक के करीब जरूर पहुंचे थे, लेकिन चूक गए थे।
यहां देखें विराट कोहली के 49वें शतक पर फैंस के रिएक्शन-
जानदार, शानदार, दमदार विराट कोहली !
जन्मदिन पर शतक का तोहफा !
बेहद प्रतिभाशाली और समर्पित बल्लेबाज, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान #विराट_कोहली को जन्मदिन और शानदार 49वें वनडे शतक पूरा करने की बहुत बधाई और शुभकामनाएं। @imVkohli
#INDvSA #ViratKohli #WorldCup2023 pic.twitter.com/R4J0sAErDZ— Vinit Singh (विनीत सिंह) (@VINITSINGH82) November 5, 2023
https://twitter.com/AarrryanP/status/1721141030110876148
https://twitter.com/memes_mafiaa/status/1721141034347110542
History Has been Rewritten… Happy Birthday King 👑🎂💕@imVkohli @BCCI @ICC @cricketworldcup @StarSportsIndia @sachin_rt #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #ICCCricketWorldCup #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/4WTxv9o4rc
— Debjeet Roy (@DebjeetRoy9) November 5, 2023
The King at the top. Congratulations and Happy Birthday Virat Kohli. 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/SKuEY84HbT
— Aadarsh 💞 (@aadarshdixit2) November 5, 2023