IND vs SA: इरफान पठान की सॉरी पर नहीं मानें सुनील गावस्कर, जानें पूरा मामला
सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया था
अद्यतन - Dec 29, 2023 5:01 pm

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि, केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाया, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने राहुल की बल्लेबाजी स्ट्रैटजी के बारे में चर्चा की। इस दौरान लाइव टीवी पर इरफान पठान को सुनील गावस्कर से मांफी मांगते हुए सुना गया, लेकिन गावस्कर ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की।
दरअसल, केएल राहुल ने पहली पारी में मेजबान टीम के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद इरफान पठान ने उस पारी में राहुल के बैटिंग तकनीक पर बात की। उनका आकलन इतना सटीक था कि सुनील गावस्कर भी अवाक रह गए।
जानें इरफान पठान ने क्या कहा?
पहले दिन लंच ब्रेक के दौरान इरफान ने कहा, ‘देखिए, सबसे पहले तकनीक के संदर्भ में, सनी सर ने बताया था कि उन्हें अपने सिर के नीचे कैसे खेलना चाहिए। एक बल्लेबाज के लिए, यह हमेशा चर्चा का विषय होता है कि क्या वह गेंद खेलते समय अपने पैरों को आगे ले जा रहा है या पीछे। राहुल के मामले में, वह गेंद को अपने पास आने दे रहे हैं, जो जरूरी है। लेकिन इसके अलावा, उनकी बल्लेबाजी का एक शानदार पहलू उनके बल्ले की पोजिशन थी।’
पठान ने आगे कहा, बल्ले का एंगल उनके हाथों की सीध में नहीं है, वह थोड़ा पीछे है। इससे क्या होता है कि आपको थोड़ा अतिरिक्त समय मिलता है। अन्यथा, आप लड़खड़ाएंगे और गेंद को अपने पैर की उंगलियों पर खेलेंगे। यहीं पर किनारे लगने की संभावना बढ़ती है।
इसी दौरान इरफान ने कहा, ‘सॉरी सर!’, बाद में गावस्कर ने कहा कि वो उनकी सॉरी को नहीं मान रहे हैं, क्योंकि यहां उन्हें भी सीखने को मिला। इरफान ने बैटिंग तकनीक को लेकर जो बात कही वो भी सही है। ये ना भूलें कि वह एक ऑलराउंडर रहे हैं तो उन्होंने जो सोचा और कहा वह एक गेंदबाज का नजरिया था।
ये भी पढ़ें- शाहीन के चोट से अनजान ससुर शाहिद अफरीदी!, पूर्व क्रिकेटर का सामने आया बयान