IND vs SA: Gerald Coetzee को साउथ अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर..? जानें बड़ा कारण- क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: Gerald Coetzee को साउथ अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर..? जानें बड़ा कारण-

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है।

Gerald Coetzee (Photo Source: X/Twitter)
Gerald Coetzee (Photo Source: X/Twitter)

IND vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। लेकिन भारत के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ा बदलाव किया है। प्लेइंग 11 में गेराल्ड कोएत्जी की जगह तबरेज शम्सी की एंट्री हुई है। आइए आपको बताते हैं कि गेराल्ड कोएत्जी क्यों प्लेइंग 11 से बाहर है-

IND vs SA: गेराल्ड कोएत्जी को इसलिए नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

भारत के खिलाफ मैच में गेराल्ड कोएत्जी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है। पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मुख्य रूप से भारतीय राइट-हैंड बल्लेबाजी लाइनअप को चुनौती देने के लिए तबरेज शम्सी के ऊपर भरोसा दिखाया है। जिसके चलते गेराल्ड कोएत्जी टीम से बाहर है।

यह भी पढ़े- किंग कोहली के यह 10 रिकॉर्ड, क्या आपको भी पता है इनके बारे में?

कमाल के फॉर्म में चल रही है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका टीम टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया 7 मैच में 7 जीत और 7 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। दोनों टीमों के यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है।

रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई। लेकिन शानदार शुरूआत के बाद 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेल रोहित शर्मा विकेट गंवा बैठे। लेकिन फिर बर्थडे बॉय विराट कोहली और प्रिंस शुभमन गिल शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

close whatsapp