वनडे सीरीज के महत्त्व पर बात करते हुए दसुन शनाका ने कहा- 'भारत को चुनौती देने के लिए तैयार है श्रीलंका' - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज के महत्त्व पर बात करते हुए दसुन शनाका ने कहा- ‘भारत को चुनौती देने के लिए तैयार है श्रीलंका’

दसुन शनाका ने कहा वह भारत में खेलने के महत्त्व को जानते है, इसलिए वह इस दौरे पर शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे।

Dasun Shanaka (Image Source: BCCI/Cricket World)
Dasun Shanaka (Image Source: BCCI/Cricket World)

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद 10 जनवरी से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने टीम से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की मांग की।

श्रीलंकाई कप्तान ने स्वीकार किया कि भारत का उनके घर पर सामना करना और यहां जीत हासिल करना बेहद मुश्किल काम है, लेकिन फिर भी उनकी टीम ने T20I सीरीज में उन्हें बेहद शानदार चुनौती दी। दसुन शनाका ने आगे कहा भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है, इसलिए यह वनडे सीरीज उनकी तैयारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, और उनके खिलाड़ी भारत में खेलने के महत्व से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

भारत में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है: दसुन शनाका

दसुन शनाका ने 9 जनवरी को गुवाहाटी में प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा: ‘जहां तक भारत में सीरीज जीतने का सवाल है, तो दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर हाल के दिनों में कोई भी टीम यहां सीरीज नहीं जीत पाई है। यहां तक कि हमने टीम इंडिया को मुंबई में अच्छी टक्कर दी (पहले T20I में मेजबान टीम ने दो रनों से जीत दर्ज की थी)। लेकिन वे और मजबूती से मैदान में उतरे और तीसर मैच जीत लिया, इसलिए हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

यह वनडे सीरीज हम सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने जा रहा है, इसलिए हम सीरीज में खेलने के लिए बेहद उत्साहित है। इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलने का मतलब होगा कि आपकी तैयारी बहुत अच्छी होगी, क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए परिस्थितियां समान होंगी।

मेरे खिलाड़ी इस भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, उन्हें इन वनडे मैचों की अहमियत पता है। भारत दौरे पर आने से पहले मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, अधिक अभ्यास करना चाहता था, भारत में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है।’

close whatsapp