IND vs SL: तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में लिया आशीर्वाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में लिया आशीर्वाद

15 जनवरी को खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को तिरूवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है।

बता दें कि इस मैच से पहले मकर संक्रांति के अवसर पर युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में जाकर दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया है और इसका तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत ने वनडे सीरीज में बना रखी है 2-0 की अजेय बढ़त

बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोलकाता के इडेन गार्डन में खेले गए दूसरे वनडे मैच को चार विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। तो दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट काफी रिलैक्स नजर आ रहा है।

शायद इसी वजह से टीम के खिलाड़ियों को केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में जाकर दर्शन करने लिए इजाजत दी गई। बता दें कि इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी पारंपरिक परिधान धोती और अंगवस्त्र में नजर आए। बता दें कि इसी परिधान में भगवान श्रीपद्मनाभस्वामी के दर्शन के लिए उचित माना जाता है।

वहीं आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे मैच में पहले दो मैचों के दौरान डगआउट की कुर्सी गर्म करने वाले खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, नंबर वन टी-20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है।

हालांकि दूसरे मुकाबले में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने मौके पर चौका लगाया था। दूसरे वनडे मैच में कुलदीप ने अपने कोटे के फेंके गए 10 ओवर में 51 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए थे। खैर कल देखने वाली बात होगी कि कुलदीप और चहल में किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलता है।

close whatsapp