श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मौका नहीं मिलने के बावजूद एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर गए ईशान किशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मौका नहीं मिलने के बावजूद एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर गए ईशान किशन

ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मौका नहीं दिया गया।

Ishan Kishan (Image Source: Twitter)
Ishan Kishan (Image Source: Twitter)

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को आज यानी 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया, जिसे लेकर फैंस और आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व क्रिकेटरों के निराशा जाहिर की।

खैर, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 9 जनवरी को ही स्पष्ट कर दिया था कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे, क्योंकि टीम मैनेजमेंट युवा सलामी बल्लेबाज को खुद को साबित करने के और मौके देना चाहता है।

ईशान किशन ने अपने नाम किया एक दिलचस्प रिकॉर्ड

हालांकि, शुभमन गिल भी बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ईशान किशन ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था, जिसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना क्रिकेट बिरादरी को पच नहीं पाया। इस बीच, भारत के इस आलोचनात्मक फैसले के चलते ईशान ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह पुरुषों के वनडे क्रिकेट में अगले मैच के लिए ड्रॉप किए जाने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

आपको बता दें, ईशान किशन उस सूची में शामिल हो गए हैं, जिसका हिस्सा ब्रैड हॉज (ऑस्ट्रेलिया), क्लेटन लैम्बर्ट (वेस्टइंडीज), अली ब्राउन (इंग्लैंड) और डैरेन लेहमन (ऑस्ट्रेलिया) जैसे दिग्गज है, जिन्हे उनके पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद अगले वनडे मुकाबले के लिए ड्रॉप कर दिया गया।

प्लेयर
विपक्षी टीम साल स्कोर
ईशान किशन बांग्लादेश 2022 210
ब्रैड हॉज नीदरलैंड 2007 123
क्लेटन लैम्बर्ट इंग्लैंड 1998 119
डैरेन लेहमन श्रीलंका 2002 119
अली ब्राउन भारत 1996 118

हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम को ईशान को गुवाहाटी में खेले जा रहे वनडे के लिए ड्रॉप करने का उतना दुख नहीं होगा, क्योंकि शुभमन गिल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही रोहित शर्मा (83) के साथ पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी कर टीम की शानदार शुरुआई दिलाई। जिसके बाद विराट कोहली (113) ने दमदार शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को 50 ओवरों में 373 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

close whatsapp