IND vs SL: सिराज की खुराफाती चाल के आगे फेल हुए कुसल मेंडिस, मियां के Magic ने बिखेर दी गिल्लियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: सिराज की खुराफाती चाल के आगे फेल हुए कुसल मेंडिस, मियां के Magic ने बिखेर दी गिल्लियां

एशिया कप 2023 फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जा रहा है।

Mohammad Siraj Kusal Mendis (Photo Source: X/Twitter)
Mohammad Siraj Kusal Mendis (Photo Source: X/Twitter)

Mohammad Siraj, IND vs SL: एशिया कप (Asia Cup) 2023 फाइनल 17 सितंबर को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के कारण मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ, लेकिन टीम इंडिया मैच को जल्दी खत्म करने के फिराक में हैं। महज 12 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट गंवा दिया था। कुसल मेंडिस टीम के लिए रन बनाते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन सिराज (Siraj) ने कुसल मेंडिस को अपना शिकार बना लिया।

Siraj ने कुसल मेंडिस को दिखाया पवेलियन का रास्ता

शुरूआती झटकों के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस क्रीज पर टीम के लिए डटे हुए नजर आ रहे थे। लेकिन पारी के 12वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Siraj) उनके काल बन गए। पांच विकेट पहले ही अपने नाम कर चुके सिराज (Siraj) के आगे कुसल मेंडिस की एक ना चली। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस ड्राइव करने का प्रयास करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा स्टंप से जाकर टकराई और कुसल मेंडिस को 34 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। कुसल मेंडिस के विकेट से श्रीलंकाई टीम अब और ज्यादा मुसीबत में नजर आ रही है।

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले ही ओवर में कुसल परेरा को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में पाथुम निशांका (2 रन), सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका को शून्य पर, वहीं धनंजय डी सिल्वा को (4 रन) पर पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद सिराज (Siraj) ने छठे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को शून्य पर पवेलियन भेज कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया था।

यहां देखें- India (IND) vs Sri Lanka (SL) Asia Cup 2023 Final Live Score

(IND vs SL) यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (Sri Lanka):

पाथुम निशांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, दुशन हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथिशा पथिराना

close whatsapp