IND v SL: नन्हें क्रिकेट फैन के लिए रोहित शर्मा का प्यार भरा जेस्चर कहा- ‘रोने का क्या बात, इतने मोटे गाल है तेरे’ देखें वीडियो
आज 10 जनवरी भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच गुवाहटी में खेला जाएगा।
अद्यतन - जनवरी 10, 2023 12:37 अपराह्न

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से फतह करने के बाद, मैन इन ब्लू अब श्रीलंका का वनडे सीरीज में सामना करने के लिए एक दम तैयार है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज 10 जनवरी को गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक नन्हें क्रिकेट फैंस के लिए प्यार भरा जेस्चर दिखाया है। दरअसल सोशल मीडिया पर हिटमैन रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नन्हें क्रिकेट फैंस से बैरिकेड के पास मिलने जा पहुंचे हिटमैन
बता दें कि भारतीय कप्तान से मिलने बरसापारा स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस का हुजूम लगा था। इसी भीड़ में एक छोटा क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को देखकर रोने लगा। बता दें कि यह छोटा बच्चा बैरिकेड के ऊपर चढ़ा हुआ था। इसके बाद जैसे ही रोहित शर्मा उस नन्हें क्रिकेट फैंस के पास गए तो हिटमैन ने कहा, ‘रोने का क्या बात है, छोटा बच्चा है तू, इतने मोटे गाल है तेरे’
देंखे वायरल वीडियो
Cricketer Rohit Sharma interacting with an young cricket fan from Assam in Guwahati.
Adorable Moments!@ImRo45 pic.twitter.com/Nyzc4D9fHg
— Pramod Boro (@PramodBoroBTR) January 9, 2023
टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए एक दम तैयार है टीम इंडिया
बता दें मेहमान श्रीलंका को भारतीय युवा टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। तो वहीं आज 10 जनवरी मंगलावार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी वापसी करने जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। तो वहीं इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि विकेटकीपर इशान किशन की बजाए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा। खैर अब देखने लायक बात होगी कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में किस तरह का प्रदर्शन करती है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।