IND vs SL 1st ODI: श्रींलका के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल या इशान किशन किसे मिलेगा मौका?, जानें कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL 1st ODI: श्रींलका के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल या इशान किशन किसे मिलेगा मौका?, जानें कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा।

Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shubhman Gill (Image Credit- Twitter)
Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shubhman Gill (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब 10 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम करने वाले रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करने वाले हैं। रोहित ही इस वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि टी-20 सीरीज में भारत की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

दूसरी तरफ श्रीलंका बनाम भारत पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में हिटमैन रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और इशान किशन में से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल की भी वापसी हुई है।

इस खिलाड़ी को मिली जगह

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फेंस में रोहित ने कहा कि, दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जहां तक दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग करते हुए प्रदर्शन किया है, उसको मद्देनजर रखते हुए शुभमन गिल को मौका देना सही होगा।

रोहित ने आगे कहा, गिल ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उसने काफी रन भी बनाए हैं। इसके अलावा मैं इशान से कुछ नहीं छीन रहा हूं, वह हमारे लिए काफी शानदार रहे हैं और उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया है। मुझे पता है कि इसके मायने क्या हैं। 

देखें वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

close whatsapp