IND vs SL: 3D प्लेयर बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, फेंकी कमाल की गेंद, स्पिन देख विराट भी हुए हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: 3D प्लेयर बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, फेंकी कमाल की गेंद, स्पिन देख विराट भी हुए हैरान

भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया किया है।

Shreyas Iyer and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के शतकवीर विराट कोहली का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि जब भारत से मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य का श्रीलंका पीछा कर रही थी तो मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद थमाई।

बता दें कि श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 55 रन था जब श्रेयस अय्यर को गेंद रोहित शर्मा ने सौंपी। हालांकि 18वें ओवर की पहली ही गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई और स्लिप में खड़े विराट कोहली इस घटना को देखकर काफी हैरान रह गए। जिसके बाद कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

देखें विराट कोहली का वायरल वीडियो

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच का हाल:

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए हैं। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। रोहित ने 42 तो गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

लेकिन दूसरी तरफ कमाल की फाॅर्म में चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का वन मैन शो देखने को मिला। बता दें कि कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचया। विराट कोहली ने मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक लगाते हुए 166* रनों की नाबाद पारी खेली।

जबाव में 391 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 22 ओवरों के अंदर 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि मैच में श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले और मैच को टीम इंडिया ने 317 रनों से जीतकर वनडे सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया।

close whatsapp