साल 2017 के बाद विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत आया 50 से नीचे - क्रिकट्रैकर हिंदी

साल 2017 के बाद विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत आया 50 से नीचे

अब विराट कोहली का 101 टेस्ट मैचों में 49.95 का बल्लेबाजी औसत है।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले 1 साल से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है। जिसमें सबसे बड़ा कारण उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 के आखिर में देखने को मिला था। जिसके बाद से वह तीनों ही फॉर्मेट में एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके।

हालांकि इस दौरान विराट कोहली लगातार अर्धशतकीय पारियां जरूर खेलते रहे लेकिन उसे शतक में तब्दील करने में वह कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद अब इसका असर उनके फॉर्म में भी देखने को मिल रहा है और अब वह साफतौर पर संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में सभी को उम्मीद थी कि कोहली के बल्ले से एक शतकीय पारी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिखा।

इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें विराट कोहली 23 और 13 रनों की पारियां खेलकर पवेलियन लौट गए। इसमें दोनों ही बार वह स्पिन गेंदबाज के सामने LBW का शिकार बने और अब इसका असर उनके टेस्ट बल्लेबाजी औसत पर भी देखने को मिल रहा है।

साल 2017 के टेस्ट औसत आया 50 से नीचे

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में एक ही तरीके से आउट होने के बाद विराट कोहली का टेस्ट बल्लेबाजी औसत साल 2017 के बाद पहली बार 50 से नीचे आ गया है। अब कोहली का 101 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी औसत 49.95 का है, जिसमें उनके नाम 8043 रन दर्ज हैं। इसमें 28 अर्धशतकीय और 27 शतकीय पारियां शामिल हैं।

विराट कोहली को दूसरे टेस्ट मैच में अपने बल्लेबाजी औसत को 50 या उससे अधिक रखने के लिए कम से कम 43 रन बनाने थे, लेकिन वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 36 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। वहीं इसके पीछे एक बड़ा कारण कोहली का साल 2019 के बाद से टेस्ट में एक भी शतकीय पारी भी ना खेल पाना है।

साल 2020 में विराट कोहली 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 74 रन ही बना सके थे। वहीं साल 2021 में कोहली ने 11 टेस्ट मैचों में 28.21 के औसत से कुल 536 रन बनाए थे। वहीं इस साल अभी तक कोहली ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 189 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं।

close whatsapp