वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी भारतीय टीम: पार्थिव पटेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी भारतीय टीम: पार्थिव पटेल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से मात दी।

Team India against West Indies (Photo Source: Twitter)
Team India against West Indies (Photo Source: Twitter)

पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे प्रदर्शन से काफी खुश होगी। बता दें, भारतीय टीम ने मेजबान को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से मात दी।

भारत ने पहला मुकाबला 3 रनों से जीता, दूसरा 2 विकेट्स से और तीसरा मुकाबला डीएलएस नियम से 119 रनों से जीता। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला था। शुभमन गिल, अक्षर पटेल और संजू सैमसन ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यही नहीं युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को ना ही सिर्फ तीसरे वनडे मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया बल्कि उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने तीनों वनडे मुकाबलों में 205 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक भी मौजूद थे।

पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर और अक्षर पटेल के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर क्रिकबज में कहा कि, ‘इस वनडे सीरीज में भारत के लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी सामने आई हैं। जिस तरीके से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की उसमें काफी निरंतरता दिखाई दी। संजू सैमसन की विकेटकीपिंग काफी बेहतरीन रही। अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया। अगर वो ऐसे ही आगे भी बल्लेबाजी करते रहे तो भारतीय टीम के पास दूसरा विकल्प होगा जब जडेजा फिट नहीं होंगे तब।

दीपक हुड्डा की पार्थिव पटेल ने की जमकर तारीफ

भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल के अलावा दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां पटेल ने दूसरे वनडे मुकाबले में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई वहीं दूसरी तरफ दीपक हुड्डा ने भी अपनी तरफ से टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि, ‘इस सीरीज में हुड्डा ने ना तो ज्यादा रन बनाए और ना ही ज्यादा विकेट्स लिए लेकिन जब एक पार्ट-टाइम आपके लिए 8-10 ओवर फेंकता है और किसी भी क्रम में वो आपके लिए बल्लेबाजी करता है तो यह आपके लिए काफी बड़ी बात होती है। सभी बात की एक बात है भारतीय टीम इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी।

close whatsapp