IND vs WI 2nd test: तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल, वेस्टंडीज के बल्लेबाजों का संघर्ष जारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs WI 2nd test: तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल, वेस्टंडीज के बल्लेबाजों का संघर्ष जारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।

IND vs WI (Photo Source: Twitter)
IND vs WI (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल ने की। इस मुकाबले में कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश के कारण बाधित रहा। जिसके कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा यह दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है।

वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल टीम इंडिया से इस मुकाबले में 209 रनों से पीछे है

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। बता दें कैरिबियाई टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी क्रेग ब्रैथवेट ने की। वहीं तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक एलिक अथानाजे और जेसन होल्डर नाबाद रहे। बता दें वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल टीम इंडिया से इस मुकाबले में 209 रनों से पीछे है।

दरअसल वेस्टइंडीज को पहला झटका दूसरे दिन ही तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा था। वह मात्र 33 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वहीं इसके बाद ब्रेथवेट ने किर्क मैकेंजी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। हालांकि मुकेश कुमार ने मैकेंजी को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा और इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया।

इसके बाद ब्रेथवेट ने जरमेन ब्लैकवुड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने ब्रेथवेट को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज की टीम को मुश्किल में डाल दिया। दरअसल ब्रेथवेट के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने तीसरे दिन बड़ी पारी नहीं खेली। फिलहाल अथानाजे 37 रन और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की उन्होंने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए।

यहां पढ़ें : ENG vs AUS 4th Test, Day-4: चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करने से 5 विकेट दूर इंग्लैंड, पढ़ें चौथे दिन का हाल

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp