भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन दिख सकते हैं, पारी की शुरुआत करते हुए।

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम करते हुए सीरीज का शानदार अंत किया। वहीं अब दोनों ही टीमों की भिड़ंत टी-20 फॉर्मेट में 16 फरवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में देखने को मिलेगी। 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज को टीम इंडिया के लिए साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड की तैयारियों के नजरिए भी देखा जा रहा है।

भले ही वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक देखने को मिला था, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनके पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसके चलते भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाली और उन्हें विंडीज टीम से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वहीं इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को वॉशिंगटन सुंदर, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल की भी कमी खलेगी। जिसमें सुंदर हैम्सट्रिंग इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में उनकी जगह पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। जबकि राहुल दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग के समय घायल हो गए थे जिसके चलते उन्हें टी-20 सीरीज से बाहर बैठना पड़ रहा है।

मैच जानकारी

पहला टी-20 – भारत बनाम वेस्टइंडीज

स्थान – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दिन और समय – 16 फरवरी, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए बेहद मुफीद कही जा सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए दिख सकती है, ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

भारत

भारतीय टीम के पहले मैच को संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ जहां पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी ईशान किशन संभाल सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल के अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज

विंडीज टीम के लिए यह पसंदीदा फॉर्मेट कहा जा सकता है, जिसमें उन्होंने अपनी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को नाम किया था। ऐसे में इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ खिलाड़ियों से टीम को एकबार फिर से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, निकलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, फेबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शैल्डन कोट्रेल।

संभावित Dream11 टीम:

रिषभ पंत, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, काइल मेयर्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर (उप-कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, ओडियन स्मिथ।

close whatsapp