Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 15- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal and Kane Williamson. (Image Source: BCCI/X)
Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal and Kane Williamson. (Image Source: BCCI/X)

1. इंदौर में जमकर बोला यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का बल्ला, दूसरे T20I में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज की अपने नाम

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs AFG 2nd T20I: नवीन ने लिया विराट कोहली का विकेट तो स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, देखें वायरल वीडियो

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 430 दिनों बाद T20I क्रिकेट में वापसी पर 5 चौके की मदद से 29 रन बनाकर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह छठे ओवर में नवीन उल हक द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) मिड ऑफ के ऊपर से शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. 150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20I मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसी के साथ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल इस चीज को लेकर काफी चिंतित है कि टी-20 क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अब संकट में आ गया है। उन्होंने तमाम बोर्ड और क्रिकेटर्स से अपील की है कि उनको साथ मिलकर महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट को बचाना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. NZ vs PAK: हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे T20I मैच से रिटायर हर्ट हुए Kane Williamson, लेकिन फिर भी टीम ने जीता मैच

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जनवरी, रविवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी, लेकिन फिर भी टीम ने जीत हासिल की है। आपको बता दें, इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन को दाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा गगनचुंबी छक्का, फैन गेंद पकड़कर घर की ओर भागा

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में ध्रुव जुरेल को नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस चीज पर सवाल उठाया है कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए सरफराज खान और ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेलना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs AFG 2nd T20: Virat Kohli की T20I में 14 महीने बाद वापसी पर सोशल मीडिया पर कटा बवाल, देखें फैंस के शानदार रिएक्शन

भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के साथ करीब 14 महीने बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने T20I क्रिकेट में वापसी की, जिससे फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए